बिहार में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत भीषण आंधी-पानी और वज्रपात के चलते बिहार के विभिन्न जिलों में जनहानि हुई है.
नालंदा में 18, सीवान में 2, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने लोगों से कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें, और खराब मौसम में घरों के अंदर ही सुरक्षित रहें..!
यह भी पढ़े
सीवान में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का एक्सक्लूसिव शो रूम का हुआ उदघाटन
UMS बगौरा संस्कृत में नामांकन पखवाड़ा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली।
बिहार में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से भारी तबाही, उनसठ लोगों की मौत
विश्व होम्योपैथी दिवस: डॉ अविनाश चंद्र ने बताया होम्योपैथी तब से अब तक का सफर