सिधवलिया प्रखंड में चौथे दिन 251 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजु‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर चौथे दिन बुधवार को खूब गहमागहमी देखी गयी।29 नवंबर को होने वाले 9वीं चरण के चुनाव के लिए प्रखण्ड सिधवलिया के प्राँगण में कुल 251 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के चौथे दिन
मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र में मुखिया के 13 पद के लिए 23, सरपंच के लिए 14, एवं बीडीसी पद के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिला किया। वही,प्रखण्ड क्षेत्र में 179 पंच के पद के लिए 75 एवं वार्ड सदस्य के 150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताते चलें कि प्रखण्ड के बुदसी पंचायत के निवर्तमान मुखिया रंजू देवी ने मुखिया पद हेतु नामांकन समारोह में समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी एवं अमरपुरा पंचायत के मुखिया पद के लिए निता शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।तथा नामांकन के दौरान वर्तमान प्रत्यासी रंजू देवी ने कहा
कि बीते पाँच साल में मैने पूरे पंचायत वासियों के लिए न्योछावर कर दिया तथा बुचेया पंचायत के BDC प्रत्याशी रम्भा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के दौरान काफ़ी भीड़ देखी गईं लोंगो के बीच क्षेत्र के विकास की बहुत सारी बातें कही ।
आगामी सत्र के लिए भी पंचायत वासी भरपूर मतों से मुझे ही चयनित करेंगे।वहीं, मंगलवार को तीसरे दिन नामांकन हेतु वार्ड सदस्य के 186, सरपंच के 14,मुखिया के 13, पंच के 87 तथा पंचायत समिति सदस्य के 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।कुल 327 प्रत्याशियों के
नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रखण्ड कार्यालय के समीप खूब गहमागहमी रही। नामांकन के दौरान मुखिया पति सुरेश नारायण सिंह ,सुभनारायण यादव ,विनोद सिंह, संजय यादव,सहित हजारों समर्थक शामिल थे ।वही सोमवार के दीन बुचेया पंचायत के भावी वार्ड प्रत्याशी खुदैजा खातून पुत्र रिज़वान भाई राजु ने नामांकन किया नामांकन के दौरान काफ़ी भीड़ देखी गई और लोंगो में काफ़ी उत्सुकता देखी गई l
यह भी पढ़े
मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड,कैसा रहेगा सर्दी का मौसम?
सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान.
सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान.