सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 26 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 31.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-08, शराब सेवन-07, SC/ST एक्ट में-02, हत्या के प्रयास में-02, आर्म्स एक्ट में-03, एवं अन्य में-04 अभियुक्त शामिल हैं।जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 26 वाहनों से 38,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-17 ली०, विदेशी शराब-6. 64 ली०, कारतुस-02 एवं चाकू-01 बरामद।
यह भी पढ़े
पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन
दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना
जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव
पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत