लूटे गए ट्रक से 26 टन धान बरामद, 4 बदमाश गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा पुलिस ने ट्रक समेत धान लूट कांड का खुलासा किया है। पुलिस ने लूटी गई ट्रक सहित उस पर लदे 590 बोरा से लगभग 26 टन धान बरामद किया है। साथ ही चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा एसोसिएट प्रवेंद्र भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चार जनवरी को सूचना मिली कि 31 दिसंबर की रात मुरलीगंज बाजार से एक ट्रक निकला और उसमें 590 बोरा धान गायब हो गया। इसके वाहन मालिक सह चालक का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है इस घटना के उद्वेदन के लिए साउद साउदी के नेतृत्व में वीयू शाखा मधेपुरा एवं मुरलीगंज थाना बल के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
वाहन मालिक सह चालक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराभूधर निवासी श्रीकांत साह से पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र में उत्पाद दल द्वारा पूछताछ के लिए लिया गया। ट्रक और धान के बारे में पूछताछ में उसने ट्रक और धान के व्यापारियों पर ही ट्रक खरीदने का आरोप लगाया। वाहन मालिक सह चालक द्वारा बार-बार पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा रहा था।
मधेपुरा पुलिस द्वारा वाहन मालिक के मोबाइल नंबर का विश्लेषण और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गहनता से गहनता से पता चला कि ट्रक मालिक सह चालक अपने सहयोगी उदयकिशनगंज थाना क्षेत्र के छतरपट्टी वार्ड-7 निवासी राकेश अग्रवाल, शेखपुरा वार्ड-16 निवासी आवासीय संस्था के सहयोग से 590 बोरा धान आलमनगर थाना क्षेत्र के चकला वार्ड तीन निवासी संतोष कुमार के यहां बचा है।
इस दौरान दस्तावेज़ में बताया गया कि तकनीकी विश्लेषण वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना का सफल उद्वेदन करना और आतंकवादी की चोरी करना। पूछताछ करने पर सभी बदमाशों ने इस घटना में अपनी सहमति स्वीकार की है। इनमें से एक निशानदेही पर आलमनगर से ट्रक एवं उस पर लादे 590 बोरा धान बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
वह दिन कब आएगा जब भारत पढ़ने आएंगे छात्र?
बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?
डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कट्टरपंथी मौलाना मसूद उस्मानी की गोली मारकर हत्या,कैसे?