स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुबीर सिंह की26वी पुण्यतिथि मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुबीर सिंह की26वी पुण्य तिथि सादगी से मनाई गई।महराजगंज प्रखण्ड के वीर सेनानियो की गाँव बंगरा में जन्मे श्री सिंह के नगर परिषद सिवान स्थित निवास स्थान पर आर आर सेवा संस्थान के संरक्षक सह सदस्य पृथ्वीराज कुमार सिंह के अद्यक्षता में मनाई गई।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय वेशाखी की शिक्षिका पियूष कुमारी ने स्वर्गीय श्री सिंह के व्यक्तिव को लेकर कई स्मरणीय बाते की।वही दूसरी ओर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुंदरकांड का सस्वर पाठ कर श्रद्धांजलि निवेदित किया गया।
मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, संगीता कुमारी, मीरा राय, आराध्या तिवारी, कुमारी आरोही, लालबाबू प्रसाद, निकेश कुमार(गुड्डु जी)सहित दर्जनों लोग उपस्थित हो श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया।
यह भी पढ़े
प्रखंड में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ उठने लगी आवाज
सीवान के कर्णपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो की मौत‚ 4 घायल
सुशासन के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी.
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की टीम ने पूर्णिया को हराया
ऐसा रहा बाल ठाकरे का कॉर्टूनिस्ट से करिश्माई नेता का सफर.