कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की उछाल, लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में बेतहाशा बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है जबकि लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के हैं. वहीं मुंबई में कक्षा एक से 9 तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यह आदेश आज बीएमसी ने दिये, हालांकि कक्षा 10-12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.
BMC ने अपने फैसले में कहा है कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. लेकिन कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
मुंबई में कल कोरोना वायरस के आठ हजार से अधिक मामले सामने आये थे, जबकि महाराष्ट्र में 11 हजार केस सामने आये थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी हैं.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आये, यह रविवार के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बार-बार केंद्र से अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है ताकि भारत में ओमिक्राॅन वैरिएंट के प्रसार को रोका जा सके, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को भी देश में बड़ी संख्या में नए वैरिएंट के मामले सामने आए। एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा 17 सौ को पार कर गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान महामारी से 123 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में 81 फीसद नमूनों में ओमिक्रोन
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 81 फीसद नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा को बताया कि हाल में कोविड के 187 नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से 152 यानी 81 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई जबकि 8.5 प्रतिशत नमूने में डेल्टा वैरिएंट पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को अब तक आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई।
कोविड-19 के मामले भी बढ़े
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,49,22,882 हो गया है। इसी दौरान 123 संक्रमितों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्त में देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है।