मशरक में 28 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद, धंधेबाज फरार प्राथमिकी दर्ज.
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरख (सारण)
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के वार्ड-6 में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी करतें हुए शराब धंधेबाज के दालान से 28 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब धंधेबाज खुदरा बिक्री के लिए शराब का भंडारण किया है उसी में जमादार प्रमोद कुमार के अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों बहरौली गांव निवासी अनिल सिंह पिता फुलेना सिंह के दालान में भूसा में छिपाकर रखा 28 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया। वही पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गया। मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- यह भी पढ़े…….
- मशरक में बनियापुर राजद विधायक ने किया छठ पर्व, बनियापुर और मशरक के लोगों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना
- ब्राहिमपुर गोपी गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में मारपीट,एक घायल.
- छठ महापर्व को लेकर मशरक के विभिन्न छठ घाटों पर तैनात रही पुलिस बल.
- मशरक के छठ घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जायजा.