जमुई में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर मार डालने का आरोप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन हत्यारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर यह गिरफ्तारी की है.दो पक्षों के बीच हुआ विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद एक पक्ष द्वारा पहले जान से मारने की धमकी दी गई. फिर एक दिन दूसरे पक्ष के व्यक्ति को अकेला पाकर तीन हत्यारों ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
बाद में शव को किसी सुनसान स्थान पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.पत्थर से कुचकर हत्या: वहीं, मामले में जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बीते 22-23 अप्रैल को जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कागेश्वर के रहने वाले होरी मांझी की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस की एक विषेश टीम बनाई गई और तत्काल जांच पड़ताल शुरू की गई.पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन: उन्होंने बताया कि घटना की विभस्तता को देखते हुए पुलिस जल्द से जल्द हत्याकांड के उद्भेदन के प्रयास में जुट गई थी. घटना स्थल से पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटाए और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तीनों हत्यारे राजवीर मांझी, वित्तन मांझी और रंजू मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
“पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हत्यारों ने बताया कि 12 अप्रैल को ही गांव में एक शादी समारोह के दौरान होरी मांझी और तीनों हत्यारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान तीनों ने जान से मारने की धमकी दी थी. फिर हत्या करने के कुछ दिन पहले भी धमकाया गया था. ऐसे में 22 की रात होरी मांझी को अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया गया. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
यह भी पढ़े
सारीपुर में बालू घाट कार्यालय से बंदूक के दम पर 7 लाख लूटे, एक कर्मी को मारा चाकू
प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण