सीतामढ़ी में बैंक खाते से अवैध निकासी करनेवाले 5 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 22 एटीएम और 7 मोबाइल किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अवैध निकासी कर दूसरे के खाते से पैसे निकासी मामले में सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते दिनों लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर लोगों को गुमराह करने मामले में ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बिहार के तीन अलग अलग जिले से 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया की बीते दिनों महिला शकीला देवी के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की है। बता दे कि शकीला देवी से साइबर फ्रॉड कर 4 लाख 40 हज़ार की ठगी कर ली गई थी। जिसके बाद महिला ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 एटीएम, 7 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को बरामद किया गया है।
पकड़ाए गए अपराधी को बेतिया, बगहा और पटना से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिमी चम्पारण के थाना-चौतरवा सीसवाँ बसंतपुर निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र अमनदीप राज, लौरिया थाना के कुर्सी वरवा निवासी मो० अब्बास के पुत्र मोहम्मद रिजाउल्लाह उर्फ आहान उर्फ
बब्लु, थाना चौतरफा के सिसवा बसंतपुर निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार, भैरावगंज थाना क्षेत्र के बिसंभरा निवासी हिमनाथ प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार एवं लौरिया थाना क्षेत्र के बगहि देवराज, निवासी स्व० नसिम अनहोनी के पुत्र नदीम के रूप में की गई है।
यह भी पढ़े
जमुई में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर मार डालने का आरोप
सारीपुर में बालू घाट कार्यालय से बंदूक के दम पर 7 लाख लूटे, एक कर्मी को मारा चाकू
प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण