शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
तिया में 51,500 रुपए, मोबाइल और बाइक बरामद
फोन-पेन से किया था 1.14 लाख ट्रांसफर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया के नरकटियागंज में शिक्षक से मोबाइल लूट और खाते से पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 51,500 रुपए, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया के रहने वाले हैं।
दो आरोपियों की पहचान नासिर अंसारी और नंदू कुमार के रूप में हुई है, जबकि एक नाबालिग है। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है,घटना 8 मार्च को हुई, जब धूम नगर चांदपुर निवासी शिक्षक रामविलास कुमार स्कूल से लौट रहे थे। धूम नगर चौक के पास मोबाइल पर बात करते समय बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। शिक्षक ने रात 9:20 बजे सिम बंद करवाई।
फोन-पे से 1.14 लाख किया ट्रांसफर मोबाइल में फोन पे ऐप था, जिससे वह लेनदेन करते थे। 10 मार्च को नई सिम लेने के बाद पता चला कि 8 से 10 मार्च के बीच उनके खाते से कई बार पैसे निकाले गए। आरोपियों ने अलग-अलग खातों में कुल 1.14 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। पीड़ित ने इस मामले में शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ