बेगूसराय में आपराधिक योजना बना रहे 3 आरोपी पकड़ाए:एक मैट्रिक, दूसरा इंटरमीडिएट और तीसरा ग्रेजुएशन का छात्र; राहगीरों से करते थे लूटपाट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय पुलिस ने हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 छात्र को पकड़ा है। इसमें से 2 बालिग और एक नाबालिग है। पुलिस को यह सफलता सिंघौल थाना क्षेत्र में मिली है। पकड़े गए दो छात्रों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।
जबकि एक नाबालिग को बाल कल्याण समिति के हवाले किया जा रहा है आज आयोजित प्रेस वार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की सिंघौल थाना क्षेत्र में बगवाड़ा चौक से फतेहपुर जाने वाले रास्ते में करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर एक बगीचे में 4 अपराधी अवैध हथियार और गोली के साथ जमा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं।सूचना मिलते ही सिंघौल थाना की टीम ने टाइगर मोबाइल के साथ पहुंचकर बगीचे की घेराबंदी कर दी।
जिसमें पुलिस टीम को देखकर चारों बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद तीनों को पकड़ा गया। जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़ा गया युवक वीरपुर थाना क्षेत्र से मुबारकपुर फुलकारी निवासी मो. कलीमुद्दीन का बेटा मो. सिराज और मो. गुलाम का बेटा मो. नसरुल्लाह है।इन लोगों के पास से 2 देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन, छह गोली और 3 मोबाइल बरामद किया गया है। इन लोगों ने कहा है कि वह सभी मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के छात्र हैं।
रात में सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से लूटपाट करते हैं। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है डीएसपी ने बताया कि फरार व्यक्ति के आपराधिक इतिहास का पता लगा है। इसमें से एक व्यक्ति दिल्ली में भी रहता है। वहां से पत्राचार कर आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
35 पेटी कोडिनयुक्त नशीली सिरप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
हमें चाहिए आजादी नगर निगम से आजादी
बिहार: सुनसान सड़क और घुप अंधेरा, ‘बाबू साहेब’ के साथ थे लोग; पुलिस पहुंची तो हुआ बड़ा खुलासा