73 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 3 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर थाना गश्ती पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब संग तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में मशरक – डूमरसन एसएच 90 पर चैनपुर रेलवे ढाला के पास डूमरसन की तरफ से बाइक पर दो बोरी में समान लेकर जा रहे दो युवक को पुलिस ने जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान एक बोरी में 4 कार्टून ग्रीन लेबल अंग्रेजी शराब फ्रूटी जबकि दूसरी बोरी में 160 अदद फ्रूटी शराब कुल 63 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार से निर्देश प्राप्त कर पुलिस अधिकारी ने स्प्लेंडर बाइक के साथ शराबबंदी के बाद तस्करी का अवैध शराब जब्त किया। मौके पर कारोबारी मुन्ना कुमार यादव पिता वकील राय बजरहिया एवं रोहित कुमार सिंह पिता विनोद सिंह धामा परसा दोनों थाना इसुआपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।वही दूसरे स्थान बाजार क्षेत्र के बस स्टैंड से सटे गांव गोपालवाड़ी गांव में छापेमारी करतें हुए कृष्णा ठाकुर पिता सुदर्शन ठाकुर को रायल स्टेज 8पीएम 30 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया जो 10 लीटर के करीब है।शराब रखने एवं अवैध रूप से बिक्री करने को लेकर दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
शार्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा दलान में लगी आग, हजारों की संपति जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
मशरख थाना क्षेत्र के बंसोही बिचला टोला गांव निवासी उमेश सिंह पिता स्व राम जन्म सिंह के दालान में शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग में हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है वही उनकी गाय बुरी तरह जल कर जख्मी हो गई।
यह भी पढ़े
जय प्रकाश विश्वविद्यालय में एक दर्जन कर्मी कोरोना पोजेटिव मिले, मचा हड़कप
गर्मी से राहत पाने के लिए पियें ये 6 बेहतरीन शरबत
हाथों पर ज्यादा सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह रखें ख्याल
लखनऊ में कोरोना से मौतों के आंकड़े ने पकड़ी तेजी, 7 गुना ज्यादा हो रहे दाह संस्कार
दिल्ली में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध डांस बार का भंडाफोड़, 4 लड़कियों सहित 5 गिरफ्तार