बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में रविवार (29 अक्टूबर) की शाम छापेमारी कर हथियारों के बड़े जखीरे के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने दी.
किसी बड़ी वारदात को दिया जाना था अंजाम: एसपी
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जासो गांव के दारा पाठक के घर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस लाए गए हैं. इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिह्नित जगह पर छापेमारी की.
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस की रेड में दारा पाठक के घर से तीन राइफल, दो पिस्तौल, एक देसी बंदूक, एक रेगुलर बंदूक के अलावा 111 जिंदा कारतूस और 75 खोखे मिले हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन हथियारों के जखीरे का इस्तेमाल भोजपुर के बालू घाटों पर चल रहे खूनी संघर्ष को लेकर भी हो सकता था. कुछ दिनों पहले हुए भोजपुर में कोईलवर बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष में बक्सर का कल्लू राय जख्मी हुआ था.
हथियारों के जखीरों के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों का और कल्लू राय के बीच गहरा संबंध बताया जा रहा है. तीन लोगों की गिरफ्तारी में दारा पाठक, मृत्युंजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक शामिल हैं.
कई जगहों पर चल रही है पुलिस की रेडरेड
पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने कहा कि अभी पुलिस की छापेमारी और भी कई स्थानों पर की जा रही है. हथियारों की बरामदगी और बढ़ सकती है. गिरफ्तारी भी बढ़ सकती है. पुलिस अब इस तहकीकात में भी जुट गई है कि इतना भारी मात्रा में हथियार आया कहां से है और क्यों लाया गया है?
यह भी पढ़े
जाप से व्यक्ति को ना सिर्फ लंबी आयु बल्कि स्वस्थ जीवन भी मिलता है,कैसे?
भारतीय समाज की सनातन शक्ति को रोकने का सामर्थ्य संसार में किसी को नहीं है,कैसे?
भाभा की मौत नहीं होती तो भारत उसी समय परमाणु संपन्न बना जाता.
कतर में पूर्व नौसेना कर्मी को मौत की सज़ा,क्यों?