अररिया में स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार : 20 लाख 30 हजार रुपए भी मिले

अररिया में स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार : 20 लाख 30 हजार रुपए भी मिले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरगना को खोजने के लिए की जा रही छापेमारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

 

अररिया पुलिस ने स्मैक कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के घर से 20 लाख 30 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है।जबकि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लख रुपए आंका जा रहा है।

एसपी अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर मो.कोनैन आलम, छोटू उर्फ सोहराब, मिट्ठू उर्फ इमरान अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी स्मैक को अररिया में छोटे-छोटे कारोबारी को देता था जो नशे के आदि युवक को बांटता था।

गिरफ्तार आरोपी स्मैक की खेप पश्चिम बंगाल से मंगाया था। एसपी ने बताया कि रविवार की शाम नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल का एक कारोबारी स्मैक लेकर अररिया आया है और जीरोमाइल में स्मैक की डिलीवरी देकर पैसे का लेनदेन करेगा।सूचना पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल बल के साथ जीरोमाइल पहुंचे तो एक व्यक्ति झोला लेकर भागने लगा। जिसे संदेह के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों को सहयोग से पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कोनैन आलम बताया जब उनकी तलाशी लेने पर उसके झोला से एक पैकेट में स्मैक और दो लाख 80 हजार रुपए बरामद हुआ।

थाना लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने सहयोगी छोटू उर्फ सोहराब, मिट्ठू उर्फ इमरान और नन्हा उर्फ शाहनवाज का नाम बताया उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि यह सभी लोग मिलकर अररिया में छोटे छोटे कारोबारियों को स्मैक सप्लाई करते हैं।एसपी ने कहा कि पुलिस हिरासत में लिए गए मो कोनैन की निशानदेही पर ही आरएस ओपी क्षेत्र के राजोखर से छोटू उर्फ सोहराब के घर छापेमारी की गई।जहां से छोटू उर्फ सोहराब,मिट्ठू उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि देर रात छोटू के घर से 9 लाख रुपए नगद और करीब 75 ग्राम स्मैक व 3 मोबाइल बरामद किया गया है।फिर दोबारा सोमवार दोपहर को जब दोबारा छोटू उर्फ सोहराब के घर में पुलिस टीम ने छापेमारी किया तो पुनः 8 लाख 50 हजार रुपए,16 बैंक पासबुक,5 मोबाइल व 1 एटीएम बरामद किया गया।

इस प्रकार कुल 20 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।एसपी ने बताया कि इस पूरे धंधे में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है,जल्द ही मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि स्मैक के मुख्य सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।जिसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।जल्द ही मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त में होगा। साथ ही एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 20 लाख कीमत के स्मैक व 11 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद करने वाले पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!