पिस्टल दिखाकर 8 लाख लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट के दो लाख रुपये बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के बालूघाट मोहल्ले में छह अप्रैल की शाम को लूट की बड़ी घटना हुई थी. हथियार के बल पर एक व्यवसाई के सेल्समैन से बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. दरभंगा के सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि मामले में दरभंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने तीनों अपराधी के पास से चार मोबाइल और दो बाइक भी जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल लूट को अंजाम देने में किया गया था. हालांकि, बाकी लूट की रकम और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस नहीं खोज पाई है.
सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि घटना के बाद से ही दरभंगा पुलिस टेक्निकल सेल के साथ मिल कर तेजी से काम किया. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी अर्जुन पासवान, सत्तो साहनी और कृपा सागर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर हैं और इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने कई बार पूरे इलाके की रेकी भी की थी.
इससे पहले वो एक बार घटना को अंजाम देने आए भी थे. मगर, परिस्थिति विपरीत होने के कारण प्लान बदल दिया और फिर एक दिन बाद घटना को अंजाम दिया. अपराधियों को पता था कि रोजाना यहां से नगद आता-जाता है.
यह भी पढ़े
गया में आपसी विवाद में डॉक्टर के सीने में अपराधियों ने मारी गोली, तीन गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े दस लाख रुपया गाड़ी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
राजभवन के साथ आर-पार के मूड में केके पाठक
क्या सीवान में होता था नवजात का सौदा?
इजरायल और ईरान की न करें यात्रा- भारत
सिधवलिया की खबरें : संयुक्त सचिव ने किया विद्यालयों का निरीक्षण