जलेश्वर हत्याकांड में 3 अपराधी गिरफ्तार:मामा-भांजा समेत तीन ने स्कॉर्पियो लूट की रची साजिश, जीपीएस की वजह से कार छोड़कर भागे थे

जलेश्वर हत्याकांड में 3 अपराधी गिरफ्तार:मामा-भांजा समेत तीन ने स्कॉर्पियो लूट की रची साजिश, जीपीएस की वजह से कार छोड़कर भागे थे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के नौबतपुर के रहने वाले जलेश्वर शर्मा की अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए बदमाशों में दो आपस में मामा-भांजा हैं। इन लोगों ने प्लान बनाया था कि स्कॉर्पियो लूटने के बाद उसे मॉडिफाई करा भाड़े पर चलाएंगे। लेकिन गाड़ी में जीपीएस होने की जानकारी मिलने के बाद ये लोग कार छोड़कर भाग निकले। पटना सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस को ऐसे हुआ शक
उन्होंने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के अभरण चक निवासी जलेश्वर शर्मा का अपहरण के मामले में 21 अगस्त को नौबतपुर थाने में परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद जांच शुरू हुई। जांच के दौरान ही नौबतपुर कर पैनाल के पास जलेश्वर शर्मा की स्कॉर्पियो बरामद हुई। जिस पर खून के धब्बे लगे थे।पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई उसके बाद अन्य जिलों से संपर्क साधा गया। इसके औरंगाबाद के ओबरा में अज्ञात का शव को बरामद होने की पुलिस को जानकारी मिली। अज्ञात शव की पहचान जलेश्वर शर्मा के रूप में की गई। उसके बाद अपहरण के साथ पुलिस ने हत्या का भी मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
जीपीएस होने की वजह से कार छोड़कर भागे

अनुसंधान में जलेश्वर शर्मा के पड़ोस के रहने वाले धर्मेद्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। धर्मेंद्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि कौशिक कुमार उर्फ बग्घा और सत्यम कुमार उर्फ गोलू ने मिलकर स्कॉर्पियो लूटने की साजिश बनाई थी। स्कॉर्पियो लूटने के बाद मॉडिफाई कर भाड़े पर चलाने का प्लान था। धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जलेश्वर शर्मा की हत्या कर स्कॉर्पियो लेकर भागने के क्रम में कार में जीपीएस होने की जानकारी मिली। जीपीएस को धर्मेंद्र ने निकाल कर फेंक दिया। लेकिन दूसरा जीपीएस मिलने पर डर से स्कॉर्पियो को पैनाल बिहटा स्थित पेट्रोल पंप पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और कौशिक रिश्ते में मामा भांजा है। और दोनों गाड़ी चलाने का काम करते हैं। स्कॉर्पियो लूटने के ख्याल से धर्मेन्द्र चालक बनकर जलेश्वर शर्मा के साथ रोहतास गए थे और वहां शौच के दौरान गला रेत कर जलेश्वर शर्मा का हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े

सीवान रामनगर निवासी शिवजी तिवारी की हुई नृशंस हत्या।

अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

चांदनी सिंह बनी जदयू श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष

गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना: उपेन्द्र

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

राष्ट्रपति जी ने वर्चुअली आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान भवः पोर्टल लॉन्च किया,क्यों?

भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू की है,क्यों?

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*

अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम

मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने को चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम – उप विकास आयुक्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!