मसौढ़ी से लूटपाट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
हथियार के बल पर वीडियो ग्राफर से हुई थी लूट
अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के मसौढ़ी में पुलिस ने लूटपाट मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जहानाबाद के सुशील कुमार, पप्पू कुमार और मसौढ़ी के आकाश कुमार के तौर पर हुई है।
वीडियो ग्राफर से हुई थी लूट पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि 22 नवंबर को वीडियो ग्राफर से हथियार के बल पर कैश, कैमरा और मोबाइल की लूट हुई थी।
इस संबंध में पीड़ित बादल कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।जांच टीम में शामिल सदस्यों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जिसके आधार पर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया । 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
असम में हेमंत सरकार का फैसला,गोमांस पर प्रतिबंध
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है-अश्विनी वैष्णव
चार दशक बाद भी भोपाल गैस कांड के जख्म नहीं भरे,क्यों?
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ज्यादती हो रही है, वह जुल्म की सभी सीमाएं पार कर दी है- शाहनवाज हुसैन