बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार
बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तेरिया छपरा स्थित वैशाली नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान: चुन्नू कुमार, पिता शंभू शाह, जिराती टोला, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, नसरुद्दीन मियां उर्फ दुगरी मियां, पिता हाफिज मियां, निवासी रामपुरवा थाना डुमरिया घाट, जिला मोतिहारी बबलू कुमार, पिता शंभू राम, निवासी रामपुरवा थाना डुमरिया घाट, जिला मोतिहारी ।आपको
बता दे कि ये तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई है। आगे की कार्रवाई के लिए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान
मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव
सीवान की खबरें :बाबा साहब की जयंती पर निकली बाइक रैली
निकाह के छुआरों के लिए आपस में भिड़े बाराती,जमकर चली कुर्सियां, वीडियो वायरल
बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली, मामला जानने के बाद पुलिस का भी चकराया दिमाग
रघुनाथपुर : कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ प्रारंभ