गया छात्र अपहरण कांड में झारखंड के 3 अपराधी गिरफ्तार, रिहाई के बदले मांगी थी 5 लाख की फिरौती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में छात्र का अपहरण करने वाले झारखंड के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच मोबाइल की बरामदगी की गई है. इसमें एक मोबाइल वह भी है, जिससे 5 लाख की फिरौती की राशि मांगी गई थी.
गुरुवार को इमामगंज थाना के केंदुआ के रहने वाले हैप्पी कुमार 14 वर्ष का अपहरण अपराधियों ने तब कर लिया था, जब वह ट्यूशन जाने को निकला था.छात्र का अपहरण करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार: इमामगंज थाना के केंदुआ गांव में गुरुवार को नवमी कक्षा के छात्र 14 वर्षीय हैपी कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. अगवा कर इमामगंज से सटे सीमावर्ती राज्य झारखंड के इलाके चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र लेकर चले गए थे.
हंटरगंज थाना क्षेत्र के हिरिंग जंगल में छात्र को छुपा कर रखा था.
5 लाख की फिरौती की मांग: इसके पीछे अपराधियों द्वारा अपहृत छात्र के पिता सुरेंद्र कुमार को मोबाइल से फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. कहा जा रहा था, कि 5 लाख देने पर हैपी को छोड़ दिया जाएगा. हालांकि गया पुलिस और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की रात्रि को ही छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई.गया और छात्र पुलिस का सफल रहा अभियान:इस तरह अगवा छात्र को मुक्त कराने का गया और चतरा पुलिस का संयुक्त अभियान सफल रहा. इस मामले में पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार रंजन, अमित कुमार, सुशांत कुमार उर्फ नीतू शामिल हैं. तीनों झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना के झिकटिया गांव के रहने वाले हैं.अपहरणकर्ताओं के पास से 5 मोबाइल जब्त:इनके पास से पांच मोबाइल की बरामदगी की गई है, जिसमें एक मोबाइल वह भी है, जिससे फिरौती की राशि मांगी गई थी. इस मामले में अब भी कुछ अपराधी फरार बताए जाते हैं. फरार अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है.
क्या बोले एसएसपी?:
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया के इमामगंज थाना अंतर्गत केंदुआ के रहने वाले 14 वर्षीय हैपी कुमार का अपहरण अपराधियों द्वारा गुरुवार को कर लिया गया था. अपहरण करने के बाद उसके पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल की मदद से इन तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.मामला संज्ञान में आने के बाद गया पुलिस की टीम ने चतरा पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की. टेक्निकल सेल की मदद से अभियान सफल रहा और झारखंड के हिरिंग जंगल से छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई. तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है”- आशीष भारती, एसएसपी, गया
यह भी पढ़े
शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने भेजा जेल
लूटे गए ट्रक से 26 टन धान बरामद, 4 बदमाश गिरफ्तार
वह दिन कब आएगा जब भारत पढ़ने आएंगे छात्र?
बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?
डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कट्टरपंथी मौलाना मसूद उस्मानी की गोली मारकर हत्या,कैसे?