लूटकांड में शामिल 3 बदमाश 5 घंटे में गिरफ्तार, कारोबारी से लूटे थे 2 लाख रुपये
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर में चाय पत्ती कारोबारी से हुए लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि चौथे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इनके पास से एक देसी कट्टा, 63,500 रुपये नगद, मोबाइल और घड़ी बरामद हुई है.
इस बदमाशों ने 15 अप्रैल को दिनदहाड़े हथियार के बल पर कारोबारी से 2 लाख रुपये लूटे थे. सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान कर पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही तीन बदमाशों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की.पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बदमाशों की पहचान अंगेश कुमार, बिल्टू कुमार और कुंदन कुमार के तौर पर हुई है.
इनके पास से लूट की रकम 63 हजार 500 रुपये दो मोटरसाइकिल बरामद की.लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश अरेस्ट विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी रामेश्वर प्रसाद के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर उन्हें घायल भी कर दिया था. अंगेश कुमार शातिर लुटेरा है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पटना एसपी पटना ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तुंरत ही एक टीम का गठन किया और आसपास लेगे सीसीटीवी चेक किए. बदमाशों की पहचान कर उन्हें 5 घंटे के अंदर तीन बदमाशों को पकड़ लिया.
वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कारोबारी रामेश्वर प्रसाद हाथ में थैला लेकर जा रहे हैं.बदमाशों ने चाय पत्ती कारोबारी से लूटे थे 2 लाख रुपये इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आते हैं और उन पर हमला कर बैग छीनकर फरार हो जाते हैं. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी फरार है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- यह भी पढ़े………..
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर हमला
- सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपराधियों ने तीन बार की थी रेकी