ऑटो लूटपाट गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार

ऑटो लूटपाट गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

रोहतास में देसी पिस्टल और कारतूस बरामद, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रोहतास में पुलिस ने ऑटो लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पल्सर बाइक, तीन मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि शुक्रवार को अगरेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बाइक सवार ऑटो रोककर लूटपाट कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। बाद में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर दोनों फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों ने कबूल किया जुर्म गिरफ्तार आरोपियों में शिवसागर थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी सुरेश यादव के बेटे लालबाबू कुमार, खेलनगंज सासाराम के सुरेश यादव के बेटे धीरज कुमार और बसंतपुर करबंदिया के कपिल सिंह के बेटे रंजीत कुमार (20) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि सबसे पहले लालबाबू को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से देसी पिस्टल बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर धीरज कुमार और रंजीत कुमार को भी पकड़ा गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अगरेर थाना के एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे

यह भी पढ़े

दिल्ली प्रदेश में बड़ी जीत पर रघुनाथपुर में जश्न 

रघुनाथपुर : दिल्ली प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत पर राकेश कुमार सिंह ने दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दी बधाई

भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर देश को भरोसा- पीएम मोदी

दिल्ली के सीएम दफ़्तर में प्रवेश करेंगे परवेश?

Leave a Reply

error: Content is protected !!