कटिहार में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार: आधार अपडेट, खाता खोलने के नाम पर ठगी
छापेमारी में 90 ATM कार्ड सहित कई सामान बरामद
कटिहार पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों गिरफ्तार किया है l अपराधियों की पहचान सुशील कुमार जायसवाल तथा नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार साइबर थाना के विभिन्न कांडों में संलिप्त दो नामजद अभियुक्त को सुशील कुमार जायसवाल (40) पिता रामानंद चौधरी तथा नीतीश कुमार (19) पिता लाल बाबू राय साकिन गुड़िया भैंस दियारा थाना बरारी को गिरफ्तार किया गया I दोनों अपराधी की निशानदेही पर एक और साथी जितेंद्र कुमार शाह (34) को गिरफ्तार किया गया ।
आधार अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि अभियुक्त सुशील कुमार एवं नीतीश कुमार ग्रामीण स्तर पर भोली भाली जनता से आधार अपडेट करने, बैंक खाता खोलने, सरकारी योजना का लाभ दिलाने आदि के नाम पर आधार कार्ड पहचान पत्र फिंगरप्रिंट आदि प्राप्त कर लिया जाता था। तथा उसके आधार पर खाता खोलकर बिहार एवं बिहार से बाहर के साइबर अपराधियों को बेचा जाता था I
जबकि अभियुक्त जितेंद्र कुमार शाह एक बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलता था तथा ग्राहक सेवा केंद्र आने वाले ग्राहकों का सभी पहचान पत्र प्राप्त कर बैंक खाता खोलकर उसका उपयोग साइबर अपराध में करता था I छापेमारी में गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड, 23 नकली थंब इंप्रेशन, 6 आधार कार्ड की छाया प्रति,109 पासबुक एवं एक चेक बुक बरामद किया है।
- यह भी पढ़े
- मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बने बहरौली मुखिया अजीत सिंह, लोगों ने दी बधाई
- प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
क्या वोटरों को किसी बेहतर को चुनने का अवसर मिल सकेगा?
सिसवन के भीखपुर और रामगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर