अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद
मौके से बाकी फरार; शराब के नशे में अपराधी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया में आमस थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और स्मार्ट फोन बरामद किया गया है। मामले की जानकारी एसडीपीओ द्वारा दी गई है आमस थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कलंबन टोला आजाद बिगहा के पहाड़ के निकट कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ इकट्ठा हुए हैं।
मौके पर पुलिस टीम को पहुंचते देख कुछ व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। पिस्टल, जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद एसडीपीओ शेरघाटी आईपीएस शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के तुरंत बाद आमस थानाध्यक्ष ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की योजना बनाई। जिसमें सिहुली निवासी आमिर खान पिता स्व. अनवर खान, कलवन निवासी रंजित कुमार, पिता स्व. सरदार यादव, विशाल सिंह, पिता रवि विनोद सिंह, निवासी गुनेरी, ब्याना गुरुआ की गिरफ्तारी हुई है।
तलाशी के दौरान आमिर खान के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस, दो स्मार्ट मोबाइल फोन, रंजित कुमार के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। वहीं, विशाल सिंह के पास एक मैगजीन में चार जिंदा कारतूस और एक स्मार्ट मोबाइल फोन मिला है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। अपराधियों से मोटरसाइकिल के मालिक के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल ग्राम तुफानगंज के किसी व्यक्ति की है।
जो पुलिस को देखकर भाग गया आपराधिक गतिविधि में लिप्त गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान लोगों के मुंह से शराब जैसी गंध आई। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वो किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त थे।
आमस थाना में कांड संख्या-361/24, धारा-25 (1-बी)/ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्य निषेष अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि वे अवैध हथियारों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखेंगे और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अपनी मेहनत को और बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़े
बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद
नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?
समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?
भारत और चीन के बीच दोस्ती अमेरिका को क्यों चुभ रही है?
भारत और चीन के बीच दोस्ती अमेरिका को क्यों चुभ रही है?
बिहार में डेंगू के डंक से अब तक 6000 से ज्यादा पीड़ित!