बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में 6 किमी पीछा कर पकड़ा, अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस ने बैंक की रेकी कर रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो यह बदमाश बैंक लूट की घटना अंजाम दे सकते थे।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि राजेपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान बालथी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ बाइक सवार 3 अपराधी जा रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस ने उसे 6 किलोमीटर तक खदेड़कर पकड़ा। तीनों के पास पुलिस ने 2 कट्टा, 4 कारतूस, बाइक और एक खोखा बरामद किया है।
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही गिररफ्तार बदमाश की पहचान विकास कुमार, कुंदन कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में जानकारी मिली कि इन लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया था। इनके खिलाफ राजेपुर थाना 42/25 कांड दर्ज किया गया। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी