चोरी के जेवरात-कैश के साथ 3 बदमाश अरेस्ट:पूर्णिया में 2 दिन पहले हुई थी घटना; शॉप में बेचते थे चोरी की ज्वेलरी

चोरी के जेवरात-कैश के साथ 3 बदमाश अरेस्ट:पूर्णिया में 2 दिन पहले हुई थी घटना; शॉप में बेचते थे चोरी की ज्वेलरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

पूर्णिया के जानकीनगर स्थित घर और दुकानों में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी के सामानों की भी बरामदगी कर ली गई है। साथ ही 3 बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शातिर जेवरात चोरी कर औने-पौने कीमतों पर ज्वेलरी शॉप में बेच देते थे। चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले शॉप के संचालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जानकी नगर थाना पुलिस ने चोरी का ज्वेलरी खरीदने के आरोप में अम्बेडकर मार्केट के अन्नू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में जानकी नगर कामत टोला मधुबन निवासी सुमन सिंह, अन्नू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मरंगा वार्ड संख्या-8 निवासी रितेश कुमार प्रभाकर और मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा वार्ड संख्या-9 निवासी नीलकमल प्रभाकर शामिल है। 19 सितम्बर की रात हुई थी चोरी मामले की जानकारी देते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि 19 सितम्बर की रात को जानकी नगर के चोपड़ा रामनगर स्थित जयप्रकाश साह के मकान और चोपड़ा बाजार स्थित ममता दुंगड़ के दो दुकान में चोरों ने लाखों के जेवर और कैश की चोरी कर ली थी।

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर 20 सितम्बर को दो मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस ने इस मामला में तफ्तीश तेज करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी किए गए कैश और जेवर बरामद हुआ। 33 हजार रूपए में बेचे थे जेवरात गिरफ्तार सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उसने चोरी के जेवरात शहर के आरएनसाह चौक के समीप लगे अम्बेडकर मार्केट स्थित अन्नू ज्वेलर्स में 33 हजार रूपए में बेचे थे। इसमें से उसने 23 हजार रूपए कैश और 10 हजार रूपए का सामान दिया।

पुलिस ने पकड़ाए बदमाश सुमन कुमार सिंह की निशानदेही पर चोरी के जेवर को अम्बेडकर मार्केट के अन्नू ज्वेलर्स से बरामद किया। साथ ही चोरी का जेवर खरीदने वाले दुकानदार रितेश कुमार व नीलकमल प्रभाकर को भी गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी टीम में जानकी नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, एएसआई अशोक मंडल, बनमनखी थाना के एसआई संतोष कुमार, सहायक खजांची थाना के एसआई अभय रंजन सहित जानकी नगर थाना रिजर्व बल के सिपाही संतोष कुमार, सूरज कुमार ठाकुर शामिल थे।

यह भी पढ़े

बिहार में दे-दनादन..! बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली, नवादा में फाईनेंस कर्मी को ठोका

समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू

क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण

क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?

राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!