बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चेन स्नेचिंग गिरोह के हैं सदस्य

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा में पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन बदमाशों को अवैध हथियार और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें मधेपुरा, सुपौल और सहरसा के एक-एक बदमाश शामिल हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता, आसूचना संकलन और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है।

 

इसी क्रम में सोमवार को सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मधेपुरा रेलवे रैक प्वाइंट पर 5-6 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेन्दु कुमार, पीएसआई संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, रवि रंजन कुमार, नीरज कुमार को शामिल किया गया।

 

गठित टीम ने गति से घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सुपौल के छातापुर निवासी सहदेव शर्मा के बेटे अरुण शर्मा, सहरसा के हटियागाछी निवासी संतोष स्वर्णकार के बेटे उमेश कुमार एवं मधेपुरा के मस्जिद चौक निवासी मो.अनवर के बेटे मो. कमरान को गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य बदमाश भागने में सफल हो गया। पकड़ाये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली एवं एक तेज धारदार चाकू बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि पकड़ाए तीनों बदमाशों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने हथियार दिखाकर लूटपाट करने एवं शहर में बीते माह कई चेन छिनतई की घटना करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा चुका है। तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गजब है बिहार पुलिस! मरे हुए इंसान पर गबन की FIR में, कोर्ट ने पूछा- किस नियम के तहत किया

अररिया: मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अररिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, वंशावली के लिए घूस नहीं देने पर रड से युवक को पीटा

पटना में धमकी देने पहुंचा अपराधी लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

पटना में  मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

रघुनाथपुर प्रखंड के चार मजदूरों के मौत पर आश्रितों को मिला बिहार शताब्दी योजना का लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!