सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार

 

सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क :

सुपौल में पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो गन, एक देसी कट्टा, एक कार, एक ट्रैक्टर,पांच बाइक सहित तीन मोबाइल जब्त किया है। सोमवार को समाहरणालय स्थित सुपौल पुलिस अधीक्षक कार्यलय में एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रतापगंज इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वाले थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के परसा बीरबल गांव के अमर कुमार के घर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकठ्ठा हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमर कुमार के घर पर धावा बोल दिया।अपराधी इंद्र नारायण यादव, प्रदीप मंडल और मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद यादव को एक लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड मास्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के घर से एक ऑल्टो कार, एक ट्रैक्टर और पांच बाइक भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे हैं जिनकी पहचान कर ली गई है उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।आरोपी इंद्र नारायण यादव त्रिवेणीगंज थाना इलाके के कुशहा गांव के वार्ड नंबर 13 का निवासी हैं। प्रदीप कुमार प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के परसा बीरबल गांव वार्ड नंबर 15 का निवासी है। वहीं तीसरा अरविंद कुमार यादव मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है। छापेमारी दल में बीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, वीरपुर आंचल इंस्पेक्टर वासुदेव राय, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 

यह भी पढ़े

तरैया में पंच  सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय दिया धरना

बीडीओ व बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सरपँच संघ ने किया धारणा प्रदर्शन

शिक्षक दिवस पर अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ शिक्षको को किया सम्मानित

वाराणसी में उदयनिधि स्टालिन पर FIR करने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रीय हिन्दू दल ने सौंपा पत्रक

Anupama: पाखी को किडनैप कर उसे जान से मारने की साजिश रचेगा अधिक, काव्या से दिल की बात कहेगा वनराज

तीन दिनों से लापता बृद्ध का  शव हुआ बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!