अररिया जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिले में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर तौर से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव की है। इस घटना में कई मवेशियों की भी मौत हुई है। मृतकों में विजेंद्र राय, सुशीला देवी, बेटी खूशबू कुमारी शामिल हैं। घायलों में पूनम कुमारी, मंजूला देवी, ओम कुमार राय हैं। जिनका रानीगंज के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना तब घटी जब कुछ लोग खेत में काट रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए। मवेशियों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
बिहार में आसमान से बरसी मौत की आफत, 12 की मौत आपको बता दें राज्य के कुछ हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। जिसमें सुपौल, अररिया और पटना भी शामिल है। मौसम विभाग ने तेज बारिश में ग्रामीणों को खेतों में काम न करने और घरो में रहने की सलाह दी है। ठनका से बीते दो महीनों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
यह भी पढ़े
12 सितबर को अमनौर आएंगें मुख्यमंत्री, डीएम एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया
सीवान में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ
P.M .Classes में बच्चों का अगस्त माह का परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
आइसा ने 25 सितंबर 2024 जयप्रकाश विश्वविद्यालय घेराव को लेकर दरोगा राय कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान