लापरवाह कार्यशैली पर 3 थाना प्रभारी नपे:देवरिया में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए SP की सख्त कार्रवाई, नए प्रभारी नियुक्त
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के देवरिया में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी संकल्प शर्मा ने सख्त कदम उठाया है। तीन थानाध्यक्षों को लापरवाही के कारण हटा दिया गया है, और उनकी जगह नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। यह कार्रवाई दशहरा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर हुई नाकामी के बाद की गई।
जानिए किसे कहां मिली तैनाती: थाना बरियारपुर: दशहरा में विवाद के दौरान कार्रवाई से असंतुष्ट डीजीपी के निर्देश पर एसपी ने थाना बरियारपुर में तैनात डॉ महेंद्र कुमार को लाईन हाजिर कर दिया था। अब उनकी जगह कंचन राय को थानाध्यक्ष बनाया गया है, जो पहले प्रभारी के तौर पर काम देख रहे थे।
थाना लार:लार नगर में बुधवार को एक व्यवसाई के घर दिन-दहाड़े हुई लूट और हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। इस मामले में एसपी ने लार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को हटाकर इंस्पेक्टर उमेश बाजपेई को लार का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।
थाना भलुअनी:भलुअनी थाना के थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह को हटाकर उनकी जगह अजय कुमार पांडेय को तैनात किया गया है।यह बदलाव एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ है, जब एसपी ने कई थानाध्यक्षों को हटाया और नई तैनाती की। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, “यह सामान्य फेरबदल है, जो बेहतर कानून व्यवस्था के लिए किया गया है।”
यह भी पढ़े
अब कभी गलती नहीं करेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे- नीतीश कुमार
जमुई पुलिस को 6 महीने से चकमा देकर था फरार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई
महिला सिपाही आत्महत्या मामले का खुलासा, जीजा और होने वाले मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार
जीजा ने महिला सिपाही को आत्महत्या करने पर विवश किया