3 लूटेरे गिरफ्तार ,03 देसी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 फाइटर पंच, 02 चाकू व 03 मोबाईल बरामद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर कर 3 अपराधियों को 2 देसी कट्टा, गोली एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी के क्रम में संदिग्ध 03 युवकों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए युवकों द्वारा मकेर थानान्तर्गत घटित दोनों छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई.
वहीं उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई 02 देसी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 02 फाइटर पंच, 02 चाकू व 03 मोबाईल को बरामद किया गया. जिसके बाद तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस सम्बन्ध में भेल्दी थाना कांड संख्या- 220/24 दर्ज कर उस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के लछी केतुका गांव निवासी विक्रम कुमार उपाध्या उर्फ़ रौशन, बी पिपराही गांव निवासी सचिन कुमार शर्मा एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी मो0 सागर उर्फ़ रमजान शामिल हैं.
उनके द्वारा मकेर थानान्तर्गत सा०- जगदीशपुर में एक व्यक्ति से चेन और 9000 रुपया छिनतई की घटना कारित की गयी थी. वहीं दूसरी घटना में मकेर थानान्तर्गत माली टोला आरा मिल के पास भी एक व्यक्ति से डाक्यूमेंट्स व दवाई वाला बैग छिनतई की घटना कारित की गयी थी. इन दोनों कांडो का मकेर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़वाल टोला गाँव मे बुधवार के देर रात एक 18 वर्षीय युवक की मौत बिजली के करंट के चपेट मे आने से हो गई। मृतक राजेन्द्र ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार ठाकुर बताया जाता है। जानकारी के अनुसार आकाश कुमार ठाकुर बुधवार के शाम घर के बगल मे किसी काम को लेकर गया था। वहा बिजली का ट्रांसफार्मर था । ऊसी मे से अर्थिन के तार निकले हुए थे। ऊसी तार के चपेट मे आकाश आ गया व झुलसने लगा।लोगो की नजर उस पड़ी। स्थानीय लोगो ने ऊसको बचाने की कोशिश की। लेकिन सफल नही हुए एव जब तक बिजली का सप्लाई बंद हुआ, तब तक ऊसकी मौत हो गई।सुचना मिलने पर गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची कागजी कार्रवाई पुरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। गाँव वालो का माने तो अकाश बहुत ही होनहार लड़का था। परिवार के लोगो को उससे बहुत उम्मीद थी पिता राजेंद्र ठाकुर माॅ मालती देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी।
यह भी पढ़े
बिहार संपर्क क्रांति से दिल्ली से मुजफ्फपुर उतरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बदमाशों ने लूटा
क्रिकेट खिलाड़ियों की एक झलक के लिए मरीन ड्राइव में उमड़ा जनसैलाब
रघुनाथपुर के कौसड में दुकान पर बैठे युवक को पांच लोग पीटने लगे, बचाने गए पिता का हाथ तोड़ा
मकेर थानान्तर्गत हुए 02 छिनतई कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
अंतरिक्ष जाने से पहले गैर जैविक प्रधानमंत्री को जाना चाहिए मणिपुर- जयराम रमेश
वर्ल्ड कप1983, 2007 और 2024 की खुशी में एक चीज सदैव क्या रही है?
दाउदपुर में प्रज्ञा मंडल की हुई बैठक
राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, कर्णावती सड़क मार्ग रेलवे ट्रैक के नजदीक से शव बरामद
रघुनाथपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी बड़ा हादसा