3 लूट कांड का उदभेदन 6 कुख्यात अपराधी 3 हथियार और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

3 लूट कांड का उदभेदन 6 कुख्यात अपराधी 3 हथियार और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दिनांक 10.0523 को वासु श्री पेंट के दुकान में सुबह 09:00 बजे तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पिस्टल के बल पर 45,500 रूपया का लूट किया गया जिस संदर्भ में मीरगंज थाना कांड सं0 170/ 23 दिनांक 10.05.23 धारा 392 भा0द0वि० दर्ज किया गया तथा दिनांक 04:07.23 को स्टेशन रोड स्थित सी०एस०पी० से पिस्टल के बल पर 22,000 रूपया का लूट किया गया था जिस संबंध में मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04.07.23 धारा 392 भा0द0वि० दर्ज कर दोंनो कांडों का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

दोनो कांडो के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टिम का गठन किया गया था जो कि दोनों लूट की घटनाओं के सफल उद्भेदन हेतु लागातार प्रयासरत था कि इसी क्रम में कल दिनांक 09.07.23 को सबैया फिल्ड से 06 अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस तथा अन्य आपतिजनक सामान के साथ पकड़ा गया जिस संर्दभ में मीरगंज थाना कांड सं0 264 / 23 दर्ज किया गया।उ0प्र इस तरह पकड़ाये अभियुक्तो से पुछ ताछ किया गया तो इनके द्वारा मीरगंज में हुए दोनो लूट कांडों में एवं सीवान जिला के मुफ्फसील थाना के कदम चौक से सी०एस०पी० से दिनाक 13.06.23 को 05 लाख रूपया के लूट में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया जिस संबंध मुफ्फसील थाना कांड सं0 330 / 23 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज है। इस प्रकार मीरगंज में हुए दो लूट तथा सिवान के मुफ्फसील थाना के हुए एक लूट के सफल उदभेदन किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
1. सनोज यादव पे० राजेन्द्र यादव सा० हरखौली पश्चिम टोला वार्ड न0-05 थाना मीरगंज 2. प्रदीप यादव पे० विरेन्द्र यादव सा0 डिस्तौली थाना श्रीरामपुर, जिला देवरीया (उ0प्र0) 3. मोहित यादव पे0 सुनिल यादव सा0 विशुनपुरा, थाना भाटपाररानी, जिला देवरीया (उ0प्र0) 4. शुभम चौरसीया पे० संजय चौरसीया सा० नतरौली थाना भाटपाररानी, जिला देवरीया (उ0प्र0)
6. मनीष कुमार पे० स्व० पारस लाल श्रीवास्तव, सा० हरखौली मौजे, वार्ड नं0-08 थाना मीरगंज जिला गोपालगंज
बरामद सामान:-
पिस्टल -02 कट्टा -01कारतूस-05 मोबाईल- 05 नगद – 35,000 ( लूट का )चाकू – पिला शर्ट – 01 ( घटना के समय पहने हुए)पिला टीशर्ट – 01 ( घटना के समय पहने हुए )अपाची मोटरसाईकिल – 01 ( घटना में उपयोग किया गया)प्लसर मोटरसाईकिल – 01 ( घटना में उपयोग किया गया)
प्रदीप यादव का अपराधिक इतिहास:-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 170/ 23 दिनांक 10.05.23 धारा 392 भा0द0वि०
2. मीरगंज थाना कांड सं0 170/ 19 दिनांक 16.07.2019 धारा 387 भा० द०वि०
3. मीरगंज थाना कांड सं0 232 / 19 दिनांक 19.09.2019 धारा 302 / 120 (B) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
4. मीरगंज थाना कांड सं0 179 / 19 दिनांक 25.07.2019 धारा 387 भा0द0वि० एवं 3 (ii)(vo) sc/st Act
5. मीरगंज थाना कांड सं0 216 / 19 दिनांक 02.09.2019 धारा 387 / 307 / 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
6. उचकागांव थाना कांड सं0 225 / 19 दिनांक 08.09.2019 धारा 387 / 34 भा0द0वि०
7. उचकागांव थाना कांड सं0 228 / 19 दिनांक 09.09.2019 धारा 387 / 34 भा०द०वि० 8. हथुआ थाना कांड सं0 134 / 19 दिनांक 09.07.2019 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट 9. भोरे थाना कांड सं0 205 / 19
सनोज यादव का अपराधीक इतिहास
1. मीरगंज थाना कांड सं0 170 / 23 दिनांक 10.05.23 धारा 392 भा0द0वि0
2. मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04.07.23 धारा 392 भा0द0वि० मोहित यादव का अपराधिक इतिहास :-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04.07.23 धारा 392 भा0द0वि0 मनीष कुमार का अपराधिक इतिहास-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04.07.23 धारा 392 भा0द0वि0 शुभम चौरसीया का अपराधीक इतिहास:-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 170 / 23 दिनांक 10.05.23 धारा 392 भा0द0वि०
2. मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04.07.23 धारा 392 भा0द0वि० सन्नी कुमार का अपराधिक इतिहास:-
सन्नी कुमार का अपराधिक इतिहास:-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 170/ 23 दिनांक 10.05.23 धारा 392 भा0द0वि0
छापामारी दल के सदस्य:-
1. श्री अनुराग कुमार अनु०पु०पदा० हथुआ
2. पु०नि० ललन कुमार, मीरगंज
3. पु०नि० सरवेन्द्र कु० सिंहा (SOG07) एस०टी०एफ, पटना
4. पु०अ०नि० छोटन कुमार थानाध्यक्ष मीरगंज
5. पु0अ0नि0 नेयाज अध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष मीरगंज
6. पु०अ०नि सुभाष कुमार सिंह उचाकागांव थानाध्यक्ष
7. पु0अ0नि0 अनिल कुमार, मीरगंज थाना
8. पु०अ०नि० विकाश कुमार बिटु, मीरगंज थाना
9. परि०पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, मीरगंज थाना
10. परि०पु०अ०नि० शमशाद राजा, उचकागांव थाना
11. JC 172 पिन्टु कुमार एस०टी०एफ
12. JC 251 मनोज कुमार एस०टी०एफ
13. सि0 03 रवि शंकर सिंह तकनिकी शाखा
14. सिं0 272 प्रवीण कुमार तकनिकी शाखा

यह भी पढ़े

3 लूट कांड का उदभेदन 6 कुख्यात अपराधी 3 हथियार और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

रुपए का अंतर्राष्ट्रीयकरण भारत के आर्थिक एवं रणनीतिक हितों को कैसे प्रभावित करता है?

मांझी की खबरें : शराब लदा  पिकअप जब्‍त

फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!