वाहन चेकिंग के दौरान 3 तस्कर 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुर्णिया जिला के रूपौली पुलिस के द्वारा थाना चौक पर चलाये जा रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्कर को 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में दो की पहचान जिले के कुरसेला निवासी सोनू कुमार यादव और आयुष कुमार व तीसरे की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के सखुआ टोला कॉलेज चौक निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई ।
पुलिस ने तीनों स्मैक तस्करों को जेल भेज दिया है। रूपौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एस आई सुष्मिता ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख धमदाहा की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देकर कुर्सेला की तरफ भागने लगा।
मौके पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस जवान के सहयोग से खदेड़ कर तीनों को बाइक सहित पकड़ा। जब तीनों युवक और बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक के सीट के नीचे एक पॉलीथिन में कुछ नशीला पदार्थ मिला, जिसे थाने लाया गया।
यह भी पढ़े
भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने में इतना संघर्ष क्यों है?
ओलंपिक-2024 में भारत का क्या प्रदर्शन रहा?
भारत में महिलाएं और पुरुष 2023 की क्या स्थिति है?
लहसुन को उच्च न्यायालय ने सब्जी की श्रेणी में रखा