7 लाख रुपए के साथ 3 तस्कर अरेस्ट:कटिहार में 28.86 ग्राम स्मैक जब्त, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़े कारोबार के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। रोतरा थाना क्षेत्र से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 28.86 ग्राम ब्राउन शुगर सहित 7,37,720 नगद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है।गिरफ्तार तीनों तस्कर कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना निवासी है।
मामले में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि आज रोतरा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि खुदना ग्राम निवासी धीरज कुमार पिता दिलीप पासवान अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी का कारोबार कर रहा है । घर की तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर जब्त सूचना के आधार पर रौतारा थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ धीरज कुमार के घर विधिवत छापेमारी की है।
छापेमारी के क्रम में धीरज कुमार के घर से अन्य दो सहयोगी छोटू पासवान, पिता राजेंद्र पासवान और श्याम किशोर पासवान, पिता दशरथ पासवान दोनों खुदना के ही निवासी हैं, उसको पकड़ा गया। पकड़ने के साथ ही पुलिस ने छापेमारी के क्रम में ही धीरज के घर की तलाशी ली, तो उसके घर से 28.86 ग्राम स्मैक, ब्राउन शुगर 7,37,720 नगर व दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू,एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटू पासवान पूर्व में भी स्मैक तस्करी के कांड में शामिल था। इसके खिलाफ पूर्व में रोतारा थाना में एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें वह वांछित था।
यह भी पढ़े
जीजा ने महिला सिपाही को आत्महत्या करने पर विवश किया
नवादा पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को पकड़ा, पूछताछ के बाद भेजा जेल
मुथूट फाइनेंस लूट कांड मामला, अपराधी को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सरयू तट पर बही ज्ञान गंगा
घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी नोएडा में हुई है