Breaking

करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी, तीनों महिला तस्कर

करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी, तीनों महिला तस्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेतिया में करोड़ों का चरस जब्त हुआ है. बेतिया रेल पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह बड़ी कार्रवाई सघन जांच अभियान के दौरान मिली है. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बेतिया रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि में जांच की जा रही थी. इसी सघन जांच के दौरान तीन महिलाएं संदिग्ध दिखीं. इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ, जो लगभग 4.50 किलो था. गिरफ्तार महिला में एक महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है.

दूसरी महिला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है, जबकि तीसरी महिला पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी की रहने वाली है. “तीनों महिला तस्करों की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है. यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं. यह चरस लेकर पंजाब जाने वालीं थीं.

इनके पास से साढ़े चार किलो चरस जब्त किया गया है. तीन में एक महिला पंजाब की रहने वाली है, जबकि दो बिहार की रहने वाली है”-उमेश कुमार, रेल डीएसपी, बेतिया

बेतिया रेलवे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी महिला तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर पंजाब के जालंधर जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो यह नेपाल से पूर्वी चंपारण जिला होते हुए चरस लेकर बेतिया पहुंची थीं. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए चरस की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. वहीं बेतिया रेलवे पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े

बालिका गृह की खिड़की तोड़ भागी 5 लड़कियां, 4 बरामद; कहां गायब हुई पांचवी ? तलाश में जुटी पुलिस

12 घंटे के अंदर अपहृत चालक पूर्णिया से बरामद, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता

पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को किया मुक्त

समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?

भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!