Love Marriage के 3 साल बाद पत्नी Boyfriend संग फरार, युवक फांसी पर लटका, सुसाइड नोट में सास और साले का भी जिक्र
श्रीनारद मीडिया, भोपाल डेस्क:
एमपी की राजधानी भोपाल में पत्नी की बेवफाई से आहत एक पति ने फांसी लगा ली। तीन साल पहले ही उनकी लव मैरिज हुई थी। युवक अपने परिवार को छोड़कर पत्नी के साथ रहता था, लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे पुरूष से शुरू हो गया और उसके साथ शादी कर ली।
यह बात उसके पति के लिए किसी आघात से कम नहीं थी, वह अंदर ही अंदर टूट गया और करीब दो महीने तक डिप्रेशन से जूझने के बाद उसने आखिरकार रविवार को यह कदम उठा लिया। उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ भागने से पहले पति के खिलाफ झूठे पुलिस केस भी दर्ज करवाए थे, जिससे भी युवक प्रताड़ित था। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी, सास और साले को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में किसी के हस्ताक्षर नहीं है। ऐसे में जांच के बाद ही प्रकरण किया जाएगा।
थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि 30 वर्षीय शुभम यादव जवाहर नगर, अवधपुरी में रहता था। वह पानी के टैंकर चलाता था। उसने करीब तीन साल पहले लता बोहने से लव मैरिज की थी। शादी माता पिता की इजाजत के बिना की और वह लता के साथ अलग रह रहा था। कुछ दिन बाद लता दूसरे लड़कों से दोस्ती करने लगी तो शुभम ने उसे टोका, जो लता को पसंद नहीं आया और वह उसे छोड़कर मायके चली और फिर शुभम के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा दिए। कुछ ही दिनों बाद लता ने दूसरे प्रेमी से शादी कर ली।
इससे दुखी शुभम कई दिनों तक डिप्रेशन में रहा और रविवार रात को अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार के लोगों की उसपर नजर पड़ी तो वे उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डाक्टर ने चेक करने पर शुभम को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े
निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर ही पत्रकार पा सकता है सम्मान-छोटे बाबू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी
महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाया
वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश
चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत
सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा
बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्व