रेल यात्रियों को 30 मोबाइल लौटाया गया:1 जून से चलाया जाएगा ऑपरेशन खुशी अभियान
मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
पटना रेल एसपी ने ऑपरेशन खुशी के तहत गुम और चोरी हुए 30 मोबाइल को लौटाया गया है। वहां मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई है। वहीं, रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से मोबाइल चोरी हो जाने के बाद पुलिस की ओर से मोबाइल को बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल को पीड़ितों को लौटाने के लिए ऑपरेशन खुशी चलाया गया है।
मालिक के चेहरे पर खुशी लौटी
इसके लिए एक जून से ऑपरेशन खुशी के तहत मोबाइल स्वामित्व को मोबाइल लौटाने के लिए ऑपरेशन खुशी चलाया गया। वहां 30 लोगों के मोबाइल को लौटाया गया है। मोबाइल के मिलते ही स्वामित्व के चेहरे पर खुशी लौट आई। तालियों से स्वामित्व का जोरदार स्वागत किया गया। वहां लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
मोबाइल लौटाया जाएगा
रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने यह भी बताया कि पूर्व में भी हुए मोबाइल चोरी की बरामदगी के लिए कार्य किया जा रहा है। जल्द ही उन पीड़ितों को भी मोबाइल की बरामदगी होते ही सूचना दी जाएगी। ऑपरेशन खुशी के तहत उन लोगों को भी मोबाइल लौटाया जायगा।
दरअसल, ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी, छिनतई की घटना के बाद सम्बंधित रेल थानों में पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। यहां रेल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन के बाद मोबाइल की बरामदगी की गई। इसके आधार पर पीड़ित मोबाइल धारकों को ऑपरेशन खुशी के तहत बरामद मोबाइल को लौटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर
Jeeva Murder,संजीव जीवा डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी था,कैसे?
मैरवा में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली