Breaking

सम्मानित किए गए देश-विदेश से चयनित 30 कवि-शायर एवं समाजसेवी : सचिव डाॅ.ऐनुल बरौलवी

सम्मानित किए गए देश-विदेश से चयनित 30 कवि-शायर एवं समाजसेवी : सचिव डाॅ.ऐनुल बरौलवी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# हबीब ग्लोबल पोएट्री अवार्ड-2022 से कुल 15 कवि सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


देश की आज़ादी के 75वें साल पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर “बज़्म-ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था और “हबीब भोजपुरी विकास मंच” के संस्थापक-सचिव व मशहूर शायर डाॅ. ऐनुल बरौलवी ने देश-विदेश से चयनित कुल 30 कवि , शायर , साहित्यकार तथा समाजसेवियों को उनके सुदीर्घ साहित्यिक एवं सामाजिक अवदान के लिए “हबीब ग्लोबल पोएट्री अवार्ड-2022” एवं “हबीब भोजपुरी वीर सम्मान-2022” से ऑनलाइन सम्मान पत्र जारी कर सम्मानित किया है। दोनों संस्थाओं की समितियों को चयन करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने समझबुझ कर 30 नामों की अनुशंसा की और उनपर मोहर लगाई। संस्था के संस्थापक-सचिव एवं हिंदी , उर्दू तथा भोजपुरी के मशहूर कवि व शाइर का जन्मदिन को आज देश-विदेश में रहने वाले संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने साहित्योत्सव के रूप में मनाया और संस्थापक-सचिव को दीर्घायु होने की बधाइयाँ दीं।

“हबीब ग्लोबल पोएट्री अवार्ड-2022” से कुल 15 कवि एवं शाइरों को सम्मानित किया गया। जो देश-विदेश के विभिन्न
क्षेत्रों से हैं। बिहार के गोपालगंज से डाॅ.जौहर शफियाबादी , सिवान से डाॅ.इरशाद अहमद , मोईज़ बहमनबरवी , डाॅ. मन्नू राय , डाॅ.आफ़ताब आलम , प्रो.सिराज नादिर , पटना से मो.नसीम अख़्तर , मुज़फ़्फ़रपुर से पंकज कुमार बसंत , छत्तीसगढ़ के रायपुर से शिव निश्चिंत , असम के आर सी गाँव से समराज चौहान , महाराष्ट्र के आमगाँव से असीम आमगाँवी , राजस्थान के अलवर से ममता शर्मा ‘अंचल’ , बंगलादेश के कोमिल्ला से डाॅ.मो.शहाबुद्दीन और नेपाल के काठमांडू से निर्मल रमण पराजुली एवं मनन्धर अभागी हैं।

“हबीब भोजपुरी वीर सम्मान -2022” से कुल 15 कवि , शायर एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है। जो देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। बिहार के छपरा से समाजसेवी सत्य प्रकाश , मो.सुल्तान अहमद , गीतकार निर्भय नीर , साहित्यकार डाॅ. दिनेश पाल , सिवान से डाॅ. रंजन विकास , डाॅ. नीलम श्रीवास्तव , उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मंजू मानस , कुशीनगर से नूर मोहम्मद ‘नूर’ , लखनऊ से अज़ीज़ सिद्दीकी , दिल्ली से डाॅ.संतोष पटेल , छत्तीसगढ़ से प्रो. शंकर मुनि राय , असम से दिलीप पैनाली , झारखंड के बोकारो से नितेश सागर , नेपाल से आनंद गुप्ता ‘अस्तित्व’ एवं शिवनंदन जायसवाल हैं।

दोनों संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारियों में मुख्य रुप से प्रो.डाॅ. लालाबाबू यादव , शाफ़िया हसन ‘शाफ़ी’ , रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ , ई. नोमान अहमद , शाहिद हसन , प्रो.डाॅ. शहनाज़ हसन , डाॅ. निलोफर शाफ़िया , डाॅ.निकहत रज़िया , शुभ नारायण सिंह ‘शुभ’ , सुजीत कुमार सिंह सौरभ आदि ने सम्मानित होने वाले सभी कवि , शायर , साहित्यकार एवं समाजसेवियों को हार्दिक बधाई दिए हैं।

यह भी पढ़े

खुंझवा में महिला को किया गया जान से मारने का प्रयास, बचाने आए ससुर व भैसुर घायल

Raghunathpur:मोसाद संगठन  द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

रघुनाथपुर में देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

नर्क में जाने से बचने के लिए ईश्वर का स्मरण करें:राघव शरण जी महाराज

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में गौरव बने राम,सिता की भूमिका में दिखेंगे दिव्यांशु

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!