स्टंट पर 30 हजार जुर्माना; मरीन ड्राइव पर नकली पिस्टल के साथ बाइक स्टंट दिखाने वाली को जानें

स्टंट पर 30 हजार जुर्माना; मरीन ड्राइव पर नकली पिस्टल के साथ बाइक स्टंट दिखाने वाली को जानें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के लोहानीपुर में रेलवे हंटर रोड है। इस इलाके में बहुत धनाढ्य लोग नहीं रहते हैं, लेकिन शौक की कमी नहीं। लड़की ने जिद पकड़ा तो मां ने जेवर बेचकर महंगी बाइक खरीद दी। बेटी को बाइक किसलिए चाहिए थी, यह गंगा पथ पर सामने आया। गंगा पथ को लोग मरीन ड्राइव भी कहते हैं। मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट कर उसने इंस्टाग्राम पर डाला। आईडी थी- हंटर क्वीन। कोई और ऐसा न करे, इसलिए ‘अमर उजाला’ ने उस वीडियो को दिखाते हुए खतरे बताए। अब पटना पुलिस ने उसपर 30 हजार जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना परिवार वालों ने कैसे दिया होगा, इसपर बात नहीं करते हैं।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
गांधी मैदान थानाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की का मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लड़की लगभग 80 के स्पीड में बाइक को चलाते हुए नजर आ रही है। इस दौरान उसने बाइक के हैंडल पर से अपने दोनों हाथ छोड़कर पिस्टल नॉक करती नजर आ रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर हंटर क्वीन नाम के आईडी से पोस्ट हुआ है।

वीडियो वायरल होने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर स्टंट करने वाली इस लड़की की तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने लोहानीपुर के रेलवे हंटर रोड स्थित उसके घर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उस बाइक और पिस्टल भी जब्त कर लिए हैं, जिससे उसने रील्स बनाये हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक (BR 01 FT 7319) आरती देवी के नाम से है जबकि पिस्टल प्लास्टिक का बना है। जेवर बेचकर खरीदी बाइक
लड़की की मां का कहना है कि मेरी मेरी बेटी ने जिद कर बाइक खरीदी है। इसकी बाइक खरीदने की जिद की वजह से मुझे अपना गहना बेचना पड़ा।

 

यह भी पढ़े

अंचल कर्मियों की प्रताड़ना से तंग परिवार सहित आत्मदाह करेगा किसान

UP के देवरिया में बरामद हुई बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब, सेल्समैन सहित सात आरोपित गिरफ्तार

सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा

पूर्व पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड में आया नया मोड़,मृतक के मोबाइल में मिले कई सबूत

सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा

वाराणसी में काशिकेय संस्कृति ने नवोदित कलाकारों को दिया सांस्कृतिक मंच

पूज्य राजन जी महाराज का हुआ सीवान नगर में आगमन।

चंद्रयान-3 मिशन और इसका महत्त्व क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!