बिहार में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग करते पकड़े गए 32 कैंडिडेट

बिहार में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग करते पकड़े गए 32 कैंडिडेट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के छपरा में रविवार को आयोजित मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में जमकर धांधली की खबर है. छपरा के विभिन्न केंद्रों पर कदाचार करते 32 छात्र हिरासत में लिए गए हैं. अलग-अलग केंद्र से पकड़े गए सभी नकलची परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस से लैस थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद की मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर छपरा में 41 केंद्र बनाए गए थे. जहां कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से पूर्व में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह- समन्वयक, जोनल पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विभिन्न केंद्रों पर घूम रहे थे.

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 32 परीक्षार्थी हुए गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ही शहर के सरस्वती शिशु मंदिर और लोकमान्य हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र से ब्लूटूथ के साथ नकल करते कुछ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इसके बाद एसपी ने जिले के सभी केंद्रों पर कड़ाई से जांच का निर्देश जारी किया. जिसके बाद एक-एक कर 32 छात्र को पकड़ा गया. सभी परीक्षार्थियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे खेल में बड़े रैकेट की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसकी जांच सारण पुलिस ने शुरू कर दी है.

गिरफ्तार परीक्षर्थियों से पूलिस कर रही है पूछताछ
छपरा के विभिन्न केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा में लगभग 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे. समय पूर्व गेट बंद करने के कारण कई परीक्षा केंद्रों से हंगामे की भी खबर आई थी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम यह रहा कि छपरा में 32 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए और इनके पास से परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि कड़ी जांच के बावजूद केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कहां से चला गया. इस बारे में एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परीक्षार्थियों से पूछताछ कर उनके साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!