सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 33 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भण्डारण/निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23.08.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें नक्सल के कांड में-01, लूट के कांड में-05, आर्म्स अधि० में-01, पॉक्सो के कांड में-01, हत्या के प्रयास के कांड में-02, वारंट में-03, मद्यनिषेध अधि० में-17, एवं अन्य कांड में-03 अभियुक्त शामिल हैं।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1,86,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 115 ली०, विदेशी शराब-1342.57 ली०, स्प्रीट-05 ली०, मोटरसाईकिल-02, कार-04, टेम्पु-01, पिकअप-01, साईकिल-01, मोबाइल-12, सोने का आभूषण (सिकड़ी-02, अंगूठी-06)
यह भी पढ़े
अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग… यात्रियों में मची अफरातफरी
कृष्ण जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त मनाना शुभ रहेगा ?
पटना के मनेर में पूर्व सरपंच को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल, कार से आए थे हमलावर
मुजफ्फरपुर, बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र सहित 3 लोगों को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप