औरंगाबाद में एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अवैध शराब के खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग व जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अवैध शराब की तस्करी रुक नहीं पा रही है। अब शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का नया आइडिया इजाद किया है। एक एंबुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही
थी। जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। हालांकि चालक फरार हो गया। घटना अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट समीप की है। उक्त एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। एरका चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम जांच अभियान चला
रही थी इसी दौरान झारखंड की ओर से शराब लेकर एक एंबुलेंस पहुंची। तेजी से सायरन बजाते हुए एंबुलेंस निकली। जिससे उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने एंबुलेंस का पीछा किया। यह देख एंबुलेंस का चालक करीब आधा किलोमीटर दूर भागकर सड़क पर एंबुलेंस खड़ा किया और फरार हो गया। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम एंबुलेंस को जब्त कर ली।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही एंबुलेंस मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
भागलपुर प्रमण्डल के चार बड़े करदाताओं के यहाँ वाणिज्य कर का छापा
सीवान की शिवांगी का राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप में चयन
आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
भारत के नए संसद भवन कैसे पहुंचा फौकॉल्ट पेंडुलम?
ये असली कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का क्या है मामला?
Train Accident:आंध्र प्रदेश के CM ने भी की मुआवजा देने की घोषणा