किसान द्वारा बोई गई गेंहू की फसल से औसतन एक हेक्टेयर एरिया में 343 कुंतल गेहूं का हुआ उत्पादन
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार)
एकमा (सारण)। प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के ढ़ानाडीह गांव के किसान अजय राय के खेत में कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को गेंहू की फसल की क्राप्ट कटिंग करायी गई। जिसमें फसल की पैदावार का आकलन भी किया गया।
इस दौरान कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण संजय कुमार व मिट्टी सहायक दीपक कुमार की मौजूदगी में किसान की गेंहू प्रत्यक्षण की कटनी करायी गई। जिसमें 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गेहूं का 21.5 किलोग्राम उत्पादन प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल मिला कर एक हेक्टर में 43 कुंतल गेंहू का उत्पादन हुआ।
कृषि अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड कृषि कर्मियों की उचित सलाह व मार्गदर्शन की वजह से ही गेंहू बीज की प्रजाति एचडी 2967 से इतनी अच्छी पैदावार हुई है। जो सामान्य विधि की तुलना में 125 प्रतिशत ज्यादा हुई है। किसान द्वारा इसकी खेती जिरो टिलेज विधि से करायी गई थी।
बताया गया कि सामान्य विधि से प्रति हेक्टर 32 से 33 कुंतल ही उत्पादन होता है।
इस अवसर पर कृषि समन्वयक ज्ञानेनेद्र शर्मा, कृषि सलाहकार शम्भू नाथ महतो, अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की सियासत में खत्म होता जा रहा है बाहुबलियों का दौर.
भारत और रूस के संबंधों में अब पुरानी गर्माहट नहीं दिखाई दे रही है,क्यों?
बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास रिहा.
Raghunathpur: थाने के सामने स्थित जेनरल स्टोर की दुकान को प्रशासन ने किया सील