एस मिश्रा, मैरवा, सीवान
भारतीय विश्वविद्यालय खेल संघ द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप में मैरवा की 7 बेटियां पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करने मेघालय पहुंच चुकी है । मेघालय स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के खेल प्रांगण में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय का अपना पहला मैच 30 जनवरी 2023 को दुर्ग। विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के साथ खेलते हुए 37-17 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास कराया है। बताते चलें कि मैरवा की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही खुशबू कुमारी यादव, खुशबू कुमारी शर्मा ,चंदा कुमारी ,ममता कुमारी ,सुमन कुमारी , गायत्री कुमारी एवं निभा कुमारी अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के कारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम मेघालय में रोशन कर रही हैं। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 30 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक चलेगी जिसमें पूर्वी क्षेत्र की दो सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप खेलने का मौका मिलेगा। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 15 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में लगभग 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जहां अंतिम रूप से 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें मैरवा की 7 बेटियों का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया 30 जनवरी को ही अपने दूसरे मैच में इन बेटियों ने काशी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश को 11-1 के अंतर से हराते हुए लगातार दो मैच जीत कर अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टिकट कटा लिया है। इन बेटियों के चयन पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा ,सचिव डॉ शरद चौधरी, आई एम ए सिवान के सभी पदाधिकारियों सहित मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा, सिवान दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष एजाज उल हक, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, उमेश चंद्र श्रीवास्तव ,हेमंत कुमार ,बसंत कुमार ,इष्ट देव तिवारी सहित अन्य कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।