Breaking

यूक्रेन -पोलैंड बार्डर पर सारण के संदीप सहित 350 भारतीय छात्रों को धर्म गुरू रविशंकर आश्रम में पनाह

यूक्रेन -पोलैंड बार्डर पर सारण के संदीप सहित 350 भारतीय छात्रों को धर्म गुरू रविशंकर आश्रम में पनाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)

यूक्रेन रूस युद्ध बिभिषिका की में सारण के रसूलपुर के संदीप राज सहित 350 छात्रों को भारतीय धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में पनाह मिल गया है।आश्रम में सभी को भोजन और रहने की सुविधा मिल गयी है।धर्म गुरू रविशंकर से मिल सभी पीड़ित अपना दुख दर्द भूल गये हैं।बाबा के साथ फोटो खींचवा रहे हैं और सुखद अनुभूति कर रहे हैं।संदीप ने परिजनों को अपनी यात्रा वृतांत बताते हुए कहा है कि

जब हमने पोलैंड में प्रवेश किया तो वे हमें 15 दिनों के ट्रांज़िस्ट वीज़ा की अनुमति मिली।फिर हमारे दूतावास के एक कर्मचारी ने कहा कि हमें एक या दो दिन में खाली करा लिया जाएगा। कुछ अन्य भारतीय भी थे जो हमें पुलिस सुरक्षा के साथ तारास्का पोलैंड ले गए।संदीप के अनुसार रास्ते में हमें भोजन उपलब्ध कराया गया और पास के गैस स्टेशन पर भी रोक दिया गया। पुलिस ने हमें पास के सुपरमार्केट से अपनी जरूरत की हर चीज

 

मुफ्त में लेने की इजाजत दी। हम लगभग 350 भारतीय थे, जिनमें से अधिकांश छात्र थे। उन्होंने हमें श्री रविशंकर बाबा के आश्रम में छोड़ दिया, जहां हम सभी को भोजन और आश्रय प्रदान किया गया। अगले दिन फिर हमें एक होटल में ले जाया गया जहाँ नेसडेन टेम्पल सपोर्टिंग टीम ने ज़िम्मेदारी ली। हमारे दूतावास से कुछ नहीं सुना। अभी जानकारी मिली है कि उन्होंने हमारी उड़ानें बुक कर ली हैं और हमें विवरण दे सकते हैं कि आज हो सकता है और कल हमारी ज्यादातर उड़ानें होंगी।

निकासी पूरी तरह से हमारे जोखिम पर थी। हम शुरू से ही पूरी प्रक्रिया से गुजरे (खार्किव को छोड़कर ठंड के मौसम में लोगों द्वारा घंटों तक स्वीकार किए जाने के लिए प्रतीक्षा करने के लिए) हमारे लिए कोई बस या ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई थी, बस यह सूचित किया गया था कि हमें किसी तरह पहुंचना होगा सीमाएं चाहे कैसी भी हों। हाँ, हमारे दूतावास ने केवल उन उड़ानों की बुकिंग करके हमारी मदद की, जो मुझे लगता है कि हम सीमाओं पर पहुँचने के बाद भी कर सकते थे। लेकिन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह स्मृति कभी फीकी नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े

भागलपुर ब्लास्ट में एक साथ हुआ 14 शवों का अंतिम संस्कार.

स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चैंपियन नरहन को मिला करारी हार

सीएम शराबबंदी पर बोले और इशारे ही इशारे में विपक्ष पर जमकर बरसे.

भाकपा-माले ने किया भवराजपुर में 5 वॉ पंचायत सम्मेलन

फटाफट पेट्रोल का टैंक फुल करवा लीजिए, मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है–राहुल गांधी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!