गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पचरुखी में 38 लोगों का लगा वैक्सीन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को 18 वर्ष आयु के उपर के 38 लोगों का वैक्सीन लगाया गया। जहां कुल 100 के स्लॉट बुक हुआ था। जहां 38 लोगों को वैक्सीन दिया गया। वहीं डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा आब्जर्वर रुम में टीका के बाद 30 मिनट रख कर पल्स, बीपी वगैरह देखने के बाद घर भेजा गया। मौके पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि के अलावे कई एएनएम,डाटा ऑपरेटर सहित आशा व आंगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत
इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग
नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी