सिद्धौर के चौकी के सिपाही को लाइन हाजिर किया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सिद्धौर के चौकी के सिपाही को लाइन हाजिर किया पूरा मामला कोठी सिद्धौर चौकी के तीन सिपाहियों पर एक युवक को अपराहन कर 1,60 लाख रुपया रिश्वत मांगने के मामले में बुधवार को शिव रामसनेहीघाट रिपोर्ट एसपी ने आरोपी तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है ।
इस खबर को श्री नारद मीडिया ने प्रकाशित किया था कार्रवाई पुष्टि सीओ रामसनेहीघाट ने की खबर को संज्ञान लेते हुए सीओ रामसनेहीघाट ने जांच शुरू कर दी थी मामला असंद्रा थाने की पुलिस चौकी सिद्धौर का है जहां तैनात तीन सिपाही अभिषेक सिंह अभिषेक राजपूत हुआ दिनेश सागर पर आरोप थे कि 26 जून को नगर पंचायत सिद्धौर हो क्षेत्र के मालवीय नगर वार्ड निवासी मोहम्मद मयूर उर्फ राजा को मिल चौराहे से प्राइवेट गाड़ी में बैठा कर थाना ले गए ।
उसे 2 किलो मारपीट में फंसाने की धमकी देते 1,60 लाख रुपया की धन उगाही की मां यास्मीन बानो पत्नी मकसूद अहमद की शिकायत पर घटना को करीब 15 दिन तक दबाए रही, इसकी खबर श्री नारद मीडिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसमें पीड़ित राजा मा,यासमीन बानो उनके चाचा सुहैल भतीजा शाहिद समेत अन्य के बयान दर्ज हुए सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा द्वारा जाचोपरात शुरू बुधवार आरोपी सिपाही अभिषेक सिंह अभिषेक राजपूत व दिनेश सागर को एसपी दिनेश सिंह ने लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
सारण की पवित्र धरती से हमेशा हुआ है नया आगाज : उमेश सिंह कुशवाहा
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के पदाधिकारियों ने दी सी ए सौरभ को बधाईयां
आशा कार्यकर्ताओं का 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, ओपीडी सेवा हुई बाधित
सड़क धसने बना गढा किसी बड़ी दुर्घटना की दे रहा है संकेत
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
महेंद्रनाथ मंदिर में एकादशी के अवसर पर हुआ दुग्धाभिषेक
कोर्ट ले जाने के दौरान गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
CSP लूट की कोशिश में शामिल लाइनर गिरफ्तार