Raghunathpur के टारी बाजार में दो दम्पति सहित 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले,आंकड़ा पहुंचा पांच सौ के पास
एक प्रसिद्व मिठाई/चाय दुकानदार पति-पत्नी पोजेटिव, ग्यारह महिलाए भी हुई है संक्रमित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या पन्द्रह दिनों में पांच सौ के पास पहुच गया हैं. रेफरल अस्पताल में 28 अप्रैल दिन बुधवार को हुए 122 लोगो की जांच में टारी बाजार निवासी दो दम्पति सहित कुल 39 कोरोना का नया केस मिला है।14 अप्रैल से लेकर आज तक कुल आंकड़ा 481 हो गया हैं।
अस्पताल प्रबन्धक द्वारा सभी Covid मरीजो को दवा देते हुए होम आईसुलेसन में रहने को सुझाव दिया गया है।
बुधवार को प्रखंड के कुल 19 गांवो से मिले 39 पोजेटिव मरीजो में पंजवार के 7,टारी बाजार के 5 व निखतीकलां के 4 मरीज शामिल हैं।
“जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक
छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार
पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन
भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग