पानापुर की खबरें : विधायक ने किया गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
राष्टपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया .इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली .बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पानापुर स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया .
बाद में विधायक भोरहा स्थित एसडीएस पब्लिक स्कूल पहुँचे एवं वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को गाँधीजी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांत को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि यह जीवन का एक अभिन्न अंग है .इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,सुरेंद्र पंडित ,वेदप्रकाश तिवारी ,सुरेंद्र सिंह ,पूर्वमुखिया धनंजय कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे .
जनसुराज कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के सपनो का भारत बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया .जनसुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक डॉ. अभिषेक रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गाँधीजी के सर्वकल्याण के सिद्धांत पर जनसुराज अग्रसर है .उन्होंने कहा कि जनसुराज शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़्नेवाले युवाओं की मदद के लिए छात्रवृत्ति एवं खेल किट उपलब्ध करा रहा है .हर वर्ग के युवा इसका लाभ ले सकते है.इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि रुपेश साह,मिथलेश सिंह,लवलेश राय ,पप्पू मिश्र,सोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बलेसरा पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामसभा आयोाजित
मांझी की खबरें : गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में हुआ पौधारोपण
सिसवन की खबरें : रामगढ़ पंचायत मेंं ग्राम सभा का आयोजन