तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया

तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना, आरपीएफ के जवानों ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया है। आरपीएफ को सूचना मिली कि कोई तस्कर गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सोना लेकर दिल्ली जा रहा है। सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की जांच शुरू की।

इस दौरान कोच संख्या बी-11 से मो. साहब अली, अयूब अली एवं मो. कमरुजानम बादल को पकड़ा। तीनों बांग्लादेश के नागरिक हैं, जो वहां की राजधानी ढाका के निवासी हैं। तीनों के पास से 4536.09 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसका अनुमानित मूल्य दो करोड़ 59 लाख 69 हजार 115 रुपये है। शुरुआत में तीनों के पास से एक किलो 800 ग्राम सोने जैसी धातु मिली।

जब तीनों के बैग की तलाशी ली गई तो सोने की मात्रा काफी बढ़ गई। आरपीएफ ने बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि सबसे पहले वे निजी गाड़ी से बांग्लादेश से गुवाहाटी पहुंचे। वहां से नई दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी।

वे सोना पहुंचाने दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली पहुंचने पर एक व्यक्ति फोन करता और बैग लेकर जाता। सोना बांग्लादेश में किस देश से तस्करी कर भारत भेजा गया, डीआरआइ की टीम पता कर रही है।

यह भी पढ़े

बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन

पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस पब्लिक संंवाद का आयोजन 

हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव

हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव

Leave a Reply

error: Content is protected !!