नाबालिग से सामूहिक रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में घास लेने खेत गई थी बच्ची, फरार अपराधी की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक रेप मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र की है, जहां बच्ची घास लाने के लिए गई थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सोनू कुमार, संतोष कुमार, संतोष कुमार और सूरज कुमार के रूप में की है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी ने घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष बथनाहा और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। जांच में जुटी FSL की टीम पीड़िता को सकुशल बरामद कर चिकित्सीय जांच के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। फोरेंसिक लैब की टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 5 लड़कों ने किया रेप
सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि 3 मार्च की शाम 4 बजे लड़की घास लाने के लिए घर से निकली थी। खेत में 5 लड़के आए और जबरदस्ती करने लगें। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद बारी-बारी से सभी ने रेप की घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े
अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
13 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दो-दो बम धमाकों से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, नौ लोगों की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल
अयोध्या से आएं साधु संतों का ग्रामीणों ने किया स्वागत
कालातीत सत्य का शोध करती है भारतीय ज्ञान परंपरा : आचार्य श्री मिथिलेश नन्दिनीशरण
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर,कैसे?